Shahid Afridi ने एक बार फिर Taliban की खुलकर तारीफ़ की है. Former Pakistan Cricketer Shahid Afridi का कहना है कि इस बार चीज़ें काफी बदली हुई नज़र आ रही हैं, Taliban ladies को काम करने दे रहा है और Cricket को भी पसंद कर रहा है. Shahid Afridi ने अपने बयान में कहा, ‘Taliban इस बार बड़े Positive Frame Mind के साथ आया है, ये चीज़ें पहले नज़र नहीं आईं. महिलाओं को काम करने, Politics में आने की permission मिल रही है.’ Former Pakistani All-Rounder Shahid Afridi ने कहा कि Taliban Cricket को support कर रहा है. बता दें कि Shahid Afridi इससे पहले भी Taliban को लेकर Positive Statement दे चुके हैं.