पाकिस्तान में इस वक्त हालात इतने बदतर हैं कि जनता कह रही है कि उसे मार दो. पाकिस्तान में महंगाई का महाविस्फोट हुआ है. दूध, खाने का तेल, सब्ज़ी सबके भाव आसमान पर हैं, देसी घी तो 2500 रुपए लीटर पहुंच गया है. ऊपर ने शहबाज़ सरकार ने महंगाई की नई किश्त जारी करते हुए एक ही दिन में पेट्रोल के दाम 22 रुपए लीटर बढ़ा दिये.