अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने टांग क्या अड़ाई उसकी जान फंस गई. हक्कानी से लेकर तालिबान तक पर पाकिस्तान ने समर्थन के खूब नारे लगाए लेकिन अब दुनिया के सामने इमरान खान सवालों के चक्रव्यूह में खड़े हैं. हक्कानी नेटवर्क का प्रवक्ता बन बैठे हैं. एक इंटरव्यू में हक्कानी का बचाव करने में इमरान ये भूल बैठे कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है ना कि हक्कानी के वकील. इमरान ने कहा- अमेरिका को हक्कानी नेटवर्क की कोई समझ नहीं है. हक्कानी अफगान की जनजाति है. देखें वीडियो.