Pakistan के पीएम ने भारत की तारीफ IT सेक्टर में Techno-polis Project का Inauguration करते हुए की थी. उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तान से काफी पीछे रह गए हैं. हम Information Technology में तेजी से आगे बढ़ सकते थे, लेकिन हम काफी पीछे रह गए, हमारा पड़ोसी देश हिंदुस्तान हमसे 15-20 साल पहले IT sector में आया. उसका आज करीब 150 अरब डॉलर का Export है. जबकि 70 प्रतिशत सुधार के बाद भी पाकिस्तान का Export सिर्फ 2 अरब डॉलर का ही है. इसीपर देखें ये ख़ास वीडियो.