दिलेर और ईमानदार पुलिस वालों की चर्चा चले तो मुंह से एक ही शब्द निकलता है सिंघम. जी हां सिंघम नाम तो जांबाज पुलिसकर्मियों का प्रतीक बन चुका है. तो भारत के फिल्मी सिंघम को इन दिनों पाकिस्तान से सलाम भेजा जा रहा है. पाकिस्तान का सोशल मीडिया में सिंघम की दहाड़ गूंज रही है. आखिर क्यों पाकिस्तानियों को याद आया हमारा सिंघम, आइए देखते हैं. देखें वीडियो.