पाकिस्तान में चल रहे सियासी संकट के बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में इमरान खान ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. इमरान खान ने कहा कि आखिरी गेंद तक मैं मुकाबला करता हूं, करूंगा. वहीं, इमरान खान ने विपक्ष को गद्दार बताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. अमेरिका को चुन चुनचकर इमरान खान ने खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इशारे पर सरकार गिराने की साजिश हो रही है. मेरी रूस की यात्रा से नाराज हुआ अमेरिका. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.