पाकिस्तान में ये उथलपुथल, ये उठापटक, ये खींचतान शायद इसके जन्म से ही तय हो गई थी. जो देश धर्म के नाम पर अलगाव करके बनता है, जिसने धर्म के नाम पर ही अपने नागरिकों के मन में डर फैलाकर एक नए राष्ट्र की नींव रखी. हकीकत में पाकिस्तान पैदा हुआ है भय के नाम पर और अब वहां सरकारें भी भय की कुर्सी पर ही चलती और गिरती हैं, और विकास के नाम पर ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ती हैं. दुनिया में पाकिस्तान के मुकाबले हर बड़े वक्त पर भारत मजबूती से नेतृत्व करता हुआ दिखता है. इस वीडियो में देखें कैसे एक पाकिस्तानी लड़की ने पीएम मोदी की तारीफ की. पाकिस्तानी लड़की ने भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर पीएम मोदी की नीति की तारीफ की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.