पाकिस्तान में संसद भंग करने के फैसले के खिलाफ पाक सुप्रीम कोर्ट में आज बहस हुई. इमरान की पार्टी पीटीआई के लिए सब कुछ ठीक नहीं है. इमरान ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वो विपक्ष के खिलाफ लड़ें और देश के लोकतंत्र को बचाएं. इमरान पर विपक्ष लगातार लोगों को भड़काने के आरोप लगा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले कोर्ट के बाहर फवाद चौधरी की पत्रकारों से बहस हो गई. पक्षकारों के सवाल पर फवाद चौधरी भड़क गए और पत्रकारों को भी भला - बुरा कहने लगे. कई यूक्रेनी शहरों को बर्बाद करने के बाद रूसी फौज ने लवीव शहर पर भारी बमबारी की है. पश्चिमी शहरों पर भी रूसी फाइटर गोले बरसा रहे हैं.
The hearing was done in the Supreme Court today against the decision to dissolve the Parliament in Pakistan. Meanwhile, Imran has once again appealed to the people to fight against the opposition and save democracy. The opposition is accusing Imran of provoking the people of Pakistan. Watch this news bulletin.