पाकिस्तान में सरकार हो या विपक्ष, जो भी बोल बोलते हैं या कदम उठाते हैं, चाबुक खाने वाले काम करते हैं. इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ‘भीख का कटोरा’ लेकर दुनिया के देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी देश उन्हें एक पैसा तक नहीं दे रहा.