पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक राजधानी में इकट्ठा हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के तमाम सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया है. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं, जिससे छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए. देर रात को तहरीक-ए-इंसाफ ने एक पोस्ट के माध्यम से इस्लामाबाद के डी-चौक की मौजूदा स्थिति का वर्णन किया है.