आखिरकार पाकिस्तान अपनी चाल को अंजाम तक ले ही आया. लश्कर सरगना हाफिज सईद गुरुवार शाम करीब 10 महीने की नजरबंदी से आजाद हो जाएगा. पाकिस्तान ने उसके खिलाफ कोर्ट में सबूत देने की जहमत ही नहीं उठाई. और तो और रिहाई से पहले ही आतंकी आका ने कश्मीर की आजादी की राग अलापना शुरू कर दिया है.