पाकिस्तान में हिंदू से लेकर शिया और अहमदिया मुसलमानों की भी हालत अच्छी नहीं हैं. वहां धर्म के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. धार्मिक माइनॉरिटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिससे वहां उनकी संख्या तेजी से गिर रही है. भारतीय वित्त मंत्री ने निर्मला सितारमण ने इस मुद्दे का जिक्र किया. देखें रिपोर्ट.
The condition has gone worse for religious minorities from Hindu to Shia and Ahmadiyya Muslims in Pakistan. People are being killed in the name of religion. Religious minorities are being forcibly converted. Due to this their number there is falling rapidly. Indian Finance Minister Nirmala Sitharaman mentioned this issue. Watch the full report.