23 मार्च को पाकिस्तान का गणतंत्र दिवस था.और इस मौके पर पाकिस्तान ने पहली बार कश्मीर की झांकी निकाली, जिसमें उसने खुलेआम आतंकियों का गुणगान किया. झांकी में आतंकवादी बुरहानी वानी की तस्वीर दिखाई गई और उसे पाकिस्तान के युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया गया. कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तस्वीर को भी परेड में शामिल किया गया. ये पाकिस्तान की टेरर फ्रेंडली सोच की झांकी है, जहां आतंकवादियों की रैली निकाली जाती है. आतंकवादियों के मुरीद पाकिस्तान की इस परेड के मौके पर पीएम इमरान और आर्मी चीफ बाजवा भी मौजूद थे, जिनके बीच इन दिनों सियासत की खींच-तान मची हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.