पाकिस्तान की हालत पतली है. कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में इमरान खान और मरियम नवाज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पाकिस्तान की बदहाली का ठीकरा दोनों एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के पर कतरने वाला बिल भी पेश किया गया है. शहबाज शरीफ ने कहा है, अगर ये कानून पास नहीं हुआ तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.