पाकिस्तान में इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट की ओर सबसे बड़ा झटका लगा है. पाक सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले के रद्द कर दिया है. साथ ही अदालत ने पाक संसद को फिर से बहाल करते हुए कल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करने का आदेश दिया है. नेशनल असेंबली भंग करवा कर इमरान ने जो यॉर्कर फेंका था उसे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ब्लॉक कर दिया. पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने विपक्ष की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सर्वसम्मति से फैसला सुनाया. पांच सदस्यों की बेंच ने अपने ऐतिहासिक सर्वसम्मत फैसले में स्पीकर को आदेश दिया कि वो 9 अप्रैल यानी कल सुबह दस बजे नेशनल असेंबली का सत्र बुलाएं और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराएं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.