पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया है. कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया. हालांकि, उन्हें आज रात पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ही रहना होगा. उनकी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें यह निर्देश दिया है. इमरान की रिहाई को उनके समर्थकों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. देखें रिपोर्ट.
Pakistan Supreme Court declared Imran Khan's arrest as illegal. The court ordered to release him. However, he will have to stay at the Police Lines guest house tonight. This instruction has been given to them for their safety. Watch the report.