भारत ने एक बार नहीं कई बार अलग-अलग मंचों से कहा है कि पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है और यह सब कुछ पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना की शह पर हो रहा है. इस बार अमेरिका ने भी भारत की बात पर मुहर लगाई है कि हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अलग-अलग आतंकी संगठन कई दशकों से कर रहे हैं.