पाकिस्तान में जो न हो जाए वो कम है, वहां करामातें होती रहती हैं. अब एक ऐसी ही करामात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अब अंडों के लिए मुर्गियों की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अंडे तो अब खेतों में उगने लगे हैं. जिस तरह से खेत में सब्जियां उगती हैं, उसी तरह ये अंडे का पेड़ है, जिसमें अंडे फले हैं. अगर ये सच है तो ये तो बहुत बड़ी क्रांति साबित होगी क्योंकि खेतों में अगर अंडे उगेंगे तो फिर मुर्गी पालने की जरूरत ही नहीं होगी. इस वीडियो में जानें कि क्या है इस पाकिस्तानी अंडे की खेती वाला फंडा?