दुनिया भर में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई जा रही है, लेकिन एक कारी साहब हैं, वो अकेले पाकिस्तान की चिंता बढ़ाने में लगे हैं. पाकिस्तान के कारी साहब की चार बीवियां हैं और 28 बच्चे हैं. उनके बच्चों के भी बच्चे हैं और माशा अल्लाह पूरे साठ लोगों की फैमिली है. इस अजब पाकिस्तानी फैमिली का गजब इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 24 दिसंबर को ये इंटरव्यू यू ट्यूब पर अपलोड किया गया. दुनियाभर में ये इंटरव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. सवाल ये है कि क्या वाकई ये सच है?