पाकिस्तान की सूचना मंत्री की लंदन में फजीहत हो गई. पाकिस्तानी मूल के लोगों ने मत्री मरियम औरंगजेब को लंदन के एक कॉफी शॉप पर देख लिया जिसके बाद हूटिंग करने लगे. पाकिस्तानियों ने अपनी मंत्री को चोर भी कहा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो की वायरल भी होने लगा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पाकिस्तान की मंत्री लोगों से भाग रही हैं.
The information minister of Pakistan was insulted and slammed in London. People of Pakistani origin saw Maryam Aurangzeb at a coffee shop in London and they started hooting. They called her a thief. The video of this incident has also surfaced.