पाकिस्तान में एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान की सियासत कई धड़ों में बंट चुकी है. शहबाज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है. वो किसी भी हाल में 14 मई को पंजाब सूबे का चुनाव कराने को तैयार नहीं है. वहीं इमरान खान 14 मई को चुनाव कराने को लेकर जिद पर अड़े हैं. क्या पाकिस्तान में अब मार्शल लॉ लगेगा?
A constitutional crisis has arisen in Pakistan. The politics of Pakistan is divided into many factions. The Shahbaz government has opposed the decision of the Supreme Court. He is not ready to conduct the elections for Punjab state on 14th May. At the same time, Imran Khan is adamant about holding elections on May 14. Will there be martial law in Pakistan now?