बारिश में सीन नदी पर नावों के काफिले और सेलीन डायोन की प्रस्तुति के बीच पेरिस ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन हुआ. एक सदी बाद पेरिस में हो रहे ओलंपिक का उद्घाटन समारोह चार घंटे तक चला. ओलंपिक रिंग ऑफ फायर हॉट एयर बैलून में ऊपर उठता दिखा. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.