दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. लोगों ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी 20 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. उनके स्वागत को यहां भी काफी भव्य बनाने की तैयारी की गई हैं. यहां उनका स्वागत किसी फिल्म स्टार की तरह किया जाएगा. लोगों पीएम मोदी को लेकर बेहद उत्साह है.