Quad Summit: पीएम मोदी इस वक्त जापान में है और यहां टोक्यो में क्वॉड समिट में हिस्सा ले रहे हैं. मीटिंग में जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी बाइडेन संग द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. क्वाड मीटिंग में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्वाड देशों को अपना दोस्त बताया और कहा कि मित्रों के बीच होना उनके लिए बहुत खुशी की बात है. मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम अंथोनी अल्बानी को बधाई दी. क्वाड समूह के बारे में उन्होंने कहा कि क्वाड ने बहुत कम वक्त में दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है. देखें क्वाड मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन.
In his address to the Quad meeting, PM Modi said that he is very happy to be among friends. Modi congratulated the new PM of Australia, Anthony Albany, and praised the Quad group. Watch Modi's address at the Quad meet.