कजाकिस्तान के अस्ताना में पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दो दिन की इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शरीक हैं. वैसे तो भारत पाकिस्तान के बीच किसी तरह की आधिकारिक बातचीत का कार्यक्रम नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और नवाज शरीफ ने एक दूसरे का अभिवादन किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ से उनका हाल जाना और उनकी मां की तबीयत के बारे में भी उनसे जानकारी ली. एक शहर में एक कार्यक्रम में और एक छत के नीचे मौजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आखिर आमने-सामने आ ही गए.