बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नेपाल दौरे पर हैं. वे नेपाल के लुम्बिनी पहुंच गए हैं जहां वे अपने समकक्ष नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिले. जैसे ही पीएम मोदी लुम्बिनी पहुंचे, उनका वहां स्वागत किया गया. बता दें कि आज पीएम कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. वापसी में पीएम लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर भी जाएंगे, जहां यूपी के मंत्रियों संग उनकी मीटिंग होगी. दौरे के लिए पीएम मोदी पहले दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे, फिर वहां से वह M-17 हेलिकॉप्टर से नेपाल के लिए रवाना हुए. शाम को वापसी में पीएम का जहाज कुशीनगर ही लैंड करेगा, जहां से वह लखनऊ जाएंगे. देखें पूरी खबर.
PM Modi in Nepal: On the occasion of Buddha Purnima, Prime Minister Narendra Modi visited Lumbini in Nepal on Monday morning from the newly inaugurated Kushinagar International Airport today. PM Modi received a grand welcome at the airport by Sher Bahadur Deuba. Watch this video for complete details.