पीएम नरेंद्र मोदी ने रोम में दुनिया को तरक्की का रास्ता सुझाया. कोरोना काल के बाद रिकवरी के लिए पीएम मोदी ने ग्रुप 20 के ताकतवर देशों से कहा कि वो भारत को साझीदार बनाएं. सेहत से लेकर जलवायु परिवर्तन पर भी मोदी ने भारत का नजरिया सामने रखा. दुनिया के बडे नेताओं के साथ मोदी की कैमिस्ट्री भी देखने को मिली. रोम में पीएम मोदी ने कोविड से लडने मे भारत के अनुभव साझा किए. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते दिखे. तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पीएम मोदी से गले लगकर मिले. पीएम ने पोप फ्रांसिस ले भी मुलाकात की. देखें वीडियो.
Narendra Modi on Saturday, the first day of the G-20 summit, Prime Minister shared the world stage with global leaders like US President Joe Biden, French President Emmanuel Macron. The summit began with a photo-op of leaders of the biggest 20 economies in the world. Earlier on Saturday PM Modi also paid a visit to Vatican City with NSA Doval & External Affairs Minister S Jaishankar to meet Pope Francis. Watch the video to know more.