फ्रांस में आयोजित AI समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सह-अध्यक्षता संभाली. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में 90 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. भारत की भूमिका पर दुनिया की नजरें टिकी हैं. अमेरिका-चीन के बीच AI प्रतिस्पर्धा के बीच भारत का स्टैंड महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने AI के भविष्य और चुनौतियों पर अपने विचार रखे. भारत सरकार ने हाल ही में AI के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो इस क्षेत्र में देश की बढ़ती रुचि को दर्शाता है.