भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण मामले में लंबा वक्त लग सकता है. डोमिनिका की कोर्ट ने इस मामले में अभी सुनवाई टाल दी है. ऐसे में डोमिनिका गए भारतीय अधिकारी अब देश लौट आए हैं. अधिकारी बॉम्बार्डियर ग्लोबर 5000 जेट ले लौट आए हैं. ये 27 मई को डोमिनिका के लिए रवाना हुए थे. देखें वीडियो.
Country in the Caribbean, Dominica, court adjourns hearing on extradition of diamond trader Mehul Choksi to India. The private jet Bombardier Global 5000 which was sent to bring the fugitive businessman has been returned to India with officials. Watch the video to know more.