वर्ष 2018 में जब आरिफ अल्वी को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनाया गया था, तब उनके नाम का प्रस्ताव खुद इमरान खान ने ही दिया था और वो राष्ट्रपति बनने से पहले इमरान खान की पार्टी के एक सांसद थे और यही वजह है कि पाकिस्तान में पिछले साल सरकार तो बदल गई लेकिन वहां के राष्ट्रपति अब भी आरिफ अल्वी हैं, जिन्होंने 20 वर्षों तक इमरान खान को अपना नेता मानकर राज-नीति की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
In the year 2018, when Arif Alvi was elected as the President of Pakistan, then his name was proposed by Imran Khan himself and he was an MP of Imran Khan's party before becoming the President and that is the reason why the government in Pakistan last year so changed but the president there remains the same.