रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले हफ्ते से रूस में बड़े पैमाने पर स्पूतनिक वी वैक्सीन के टीकाकरण का आदेश दिया है. पुतिन ने रूस के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो अगले हफ्ते से टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने कहा कि स्पूतनिक वी वैक्सीन की 20 लाख से ज्यादा खुराक तैयार कर ली गई हैं. अगले हफ्ते से रूस में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के तहत सबसे पहले शिक्षकों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद अन्य लोगों के लिए धीरे-धीरे ये टीका उपलब्ध होगा. देखें
Russian President Vladimir Putin has ordered officials to start mass vaccination with Sputnik V coronavirus vaccine in Russia from next week. Vaccination with Sputnik V will be free of charge for Russian citizens.