पुलवामा हमले के बाद एक तरफ जहां भारत के लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं अमेरिका के शिकागो में भी लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पनाह देने के खिलाफ शिकागो में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. देखिए टीवी एशिया के इनपुट के साथ ये खास रिपोर्ट.
Protest by Indian American community outside the Pakistan and Chinese Consulate offices in Chicago, US against the Pulwama attack. Protest against Pakistan for harbouring Jaish-e-Mohammand and allowing Masood Azhar to operate freely.