यूक्रेन में पुतिन का ऑपरेशन 35 जारी है. रूस पर गंभीर आरोप लगा है. मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि रूस प्रतिबंधित एंटी पर्सनल लैंडमाइन्स का इस्तेमाल कर रहा है. यूक्रेन के खारकीव इलाके में लैंडमाइन्स के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं. रूस अब तक मानने को तैयार नहीं हुआ. यूक्रेन इस संकट में अकेला पड़ा हुआ है. लगातार युद्ध रोकने पर बातचीत के बीच यूक्रेन रूसी फौज का कहर झेल रहा है, लेकिन शांति की सूरत नजर नहीं आ रही. बम-बारूदों की बारिश ने यूक्रेन के शहरों को मटियामेट कर दिया है. बर्बादी की तस्वीरें रूसी हमले की गवाही दे रही हैं. मारियूपोल में रूस ने जबरदस्त हमला किया है. वहां कई लोगों की मौत की आशंका है. देखें न्यूज बुलेटिन.
Putin's Operation 35 is going on in Ukraine. The human rights organization has accused Russia of using banned anti-personal landmines. Ukraine is facing the havoc of the Russian army. There is no sign of peace. Mariupol is under massive attack by the Russian army. Watch this news bulletin.