दुनिया में परमाणु युद्ध के खतरे की दस्तक अचानक तेज हो गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज अमेरिका और उसके दोस्तों को एटमी युद्ध की धमकी दी। पुतिन ने कहा कि अगर रूस की अखंडता को ख़तरा पैदा होता है तो वो सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा पुतिन ने अपने 3 लाख रिजर्व सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है.
The knock of the danger of nuclear war in the world has suddenly intensified. Russian President Vladimir Putin today threatened America and its allies with nuclear war. Watch this video to know more.