दुनियाभर के देशों को मानवाधिकार पर उपदेश देने वाले अमेरिका में नस्लीय हिंसा की आंधी चल रही है. कोरोना की महामारी से दुनिया की सुपरपावर अभी तक किसी तरह निपटने में लगी है. उसी दौरान वहां पर नस्लीय हिंसा की महामारी भी उफान पर है. कैलिफॉर्निया में एक पंजाबी परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई. जिसमें 8 महीने की एक बच्ची भी शामिल है. देखें ये वीडियो.
The kidnapped Indian-origin family of four, including an 8-month-old baby, was found dead Wednesday in California, authorities said. Watch this video to know more.