एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने पाकिस्तान सरकार की नाक में दम किया हुआ है. इसके बावजूद इमरान सरकार उसका कुछ खास बिगाड़ नहीं पा रही है तो आखिर ये संगठन है क्या और इसको ताकत कहां से मिलती है? TLP का गठन 1 अगस्त 2015 को कराची में बतौर इस्लामिक आंदोलन के तौर पर हुआ था. इसका मुख्य मकसद पाकिस्तान को एक इस्लामिक राज्य बनाना है जो शरिया कानून के मुताबिक चले. इस संगठन की नींव पाकिस्तान के धार्मिक विभाग के एक कर्मचारी खादिम हुसैन रिजवी ने रखी थी. इस संगठन के लोगों ने लगातार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमलों को अंजाम दिया है. देखें ये रिपोर्ट.