बीते कुछ सालों में यूक्रेन से लेनिन की सभी 1320 मूर्तियों को हटा दिया गया था. पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए अभियान चलाया था और सोवियत काल के सभी प्रतीकों को हटाने का फैसला लिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2015 में ही राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेन्को ने आदेश दे दिया था कि सभी शहरों और सड़कों के नाम भी बदल दिए जाए जो सोवियत काल के प्रतीक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1320 स्टैच्यू के अलावा 1069 अन्य मॉन्यूमेंट भी हटा दिए गए.