रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है. तोप का मुंह हर उस शहर की ओर रखा गया है जहां से रूस की सेना पर गोलीबारी हो रही है. यूक्रेन के शहरों में रूसी सैनिक तबाही मचा रहे हैं. कीव, खारकीव, ओडेसा के साथ ही सूमी में भी रूसी सेना हमले कर रही है. बता दें कि यहां गोलीबारी जारी है. रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में सैन्य अस्पताल पर बमबारी की गई है. जानकारी के मुताबिक इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है. देखिए ये वीडियो.