रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. खेरसॉन में रूस के हमले में 21 लोगों की मौत की खबर है. रेलवे स्टेशन, मार्केट, मॉल को निशाना बनाकर ये हमला किया गया. कीव में भी धमाके की आवाज सुनी गई. बुधवार को रूस के राष्ट्रपति आवास पर ड्रोन अटैक हुआ था. जिसके बाद रूस ने कार्रवाई की बात कही थी. देखें ये वीडियो.
Russia has launched a major attack on Ukraine. There is news of the death of 21 people in the Russian attack in Kherson region. This attack followed after drone attack on Kremlin on Wednesday. Watch this video for more.