एक रिपोर्ट में दावा तो यहां तक है कि 18 दिन की जंग में रूसी सेना को हथियारों की किल्लत से गुजरना पड़ रहा हैं. हथियारों की कमी के चलते पुतिन ने अब चाइनीज हथियारों की मांग जिनपिंग से की है. रूस को जंग लड़ने के लिए हथियार कम पड़ रहे हैं लेकिन यूक्रेन के पास ना तो हथियारों की कमी है और ना ही लड़ाकों की, ऐसा क्यों? एक जंग दुनिया के सामने चल रही है जिसमें रूस मिसाइलें दाग रहा है, बम बरसा रहा है आसमान से बारूद बरसा रहा है, समंदर से प्रहार कर रहा है. तो दूसरी जंग परदे के पीछे से चल रही है, जहां अमेरिका से लेकर यूरोपियन और नाटो देश रूस के वार कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
One report even claims that the Russian army is facing a shortage of arms in war and Putin has sought China's help. But Ukraine has neither a shortage of weapons nor fighters. It is being speculated that a second war is going on behind the curtains. America to European and NATO countries are attacking Russia. Watch this report.