Russia-Ukraine के बीच युद्ध को 106 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच रूसी सेना के एक अफसर ने ये दावा किया है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिली तोपें रूस ने तबाह कर बड़ा झटका दिया है. जिसमें नार्वे से मिली होवित्सर तोपें और अमेरिका से मिली आर्टिलरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है. रूस का दावा है कि उसका मकसद डोनबास पर कब्जा करने का है और जिसमें वे लगभग कामयाब हो गए हैं. इसके 97 फीसदी इलाके पर रूस का कब्जा हो गया है. इस महायुद्ध से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये खास कार्यक्रम.