माइकोलिव में इस वक्त यूक्रेन और रूस के बड़ी जंग चल रही है और इस जंग में रूस अब सारे नियम तोड़कर बडे हमले कर रहा है. माइकोलिव की तस्वीरें बूचा की तरह ही दशहत फैलाने वाली हैं. नरसंहार और क्रूरता के आरोप रूस के सैनिकों पर हैं. उन्हें दुनिया नफरत भरी निगाहों से देख रही है. बूचा की वीभत्स घटना अभी दुनिया के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि अब यूक्रेन के शहर बोरोडियांका और मिकोलिव की बारूदी तस्वीरें आई हैं. इन तस्वीरों में दिख रही बर्बरता के आधार पर फिर से युद्ध अपराध का केस बनाया जा रहा है. देखें वीडियो.
Destruction continues in many cities of Ukraine. Meanwhile A russian troops attacking Ukrainian city of Mykolaiv, killing many people. Watch this video to know more.