रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज 30वां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर लगातार बमबारी कर रही है. मारियूपोल में हालात बिगड़ चुके हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सेना उनके नागरिकों को बंधक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. युद्ध से जुड़ी तस्वीरें हर रोज सामने आ रही हैं. ये तस्वीरें यूक्रेन में मची तबाही का कहानी बताती हैं. यक्रेन से आई एक ताजा तस्वीर में देखा जा सकता है कैसे रूस ने यूक्रेनी शहरों पर हमले बढ़ा दिए हैं. एक सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि एक जगह कई सारे टैंक खड़े हैं और अचानक वहां धमाका हो जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With each passing day, the war between Russia and Ukraine is turning ugly. Russia has intensified attacks on the Ukrainian cities. Watch the video for more information.