रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग और तेज होती जा रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव अब तक रूस के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है लेकिन अन्य शहरों पर उसके हमले जारी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना ने कीव को तीन तरफ से घेर लिया है. इसमें उत्तर में इरपिन, पूर्व में ब्रोवरी और मारियूपोल पर मिसाइलों का गिरना जारी है. Mariupol शहर पर हर आधे घंटे में बम बरस रहे हैं. इतना ही नहीं रूसी सेना अब नए इलाकों को निशाना बना रही है, जहां 24 फरवरी (जंग की शुरुआत) से अब तक बमबारी नहीं हुई थी. देखें ये रिपोर्ट.