Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का अंत नजर नहीं आ रहा है. 9 मई को रूस अपना विक्ट्री डे मनाएगा और उस दिन यूक्रेन पर बड़ा हमला होने की आशंका है. उधर मॉस्को और कैलिफोर्निया में रूस और अमेरिका के परमाणु हवाई जहाज़ आसमान में चक्कर लगा रहे हैं, तो इधऱ रूस मॉक न्यूक्लियर ड्रिल को अंजाम दे रहा है. दुनिया के दूसरे देश इस बात से परेशान है कि कहीं वाकई परमाणु युद्ध ना छिड़ जाए. देखें वीडियो.
There are many chances of nuclear warfare amid escalating tensions between Russia and Ukraine. Watch this video to know that Why Russia is practicing for Nuclear War?