रूस यूक्रेन युद्ध के 67 दिन हो गए हैं लेकिन रूस के खतरनाक इरादों को रोकने में यूक्रेन को फिलहाल कामयाबी नहीं मिली है. अब रूस का नया मिशन है पूर्वी यूक्रेन. रूस उसके देश की विक्ट्री डे परेड से पहले यूक्रेन को पूरी तरह तबाह कर देना चाहता है. जेलेंस्की की सेना भी डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है. रूस को इतने दिन जंग चलने के बाद भी वो कामयाबी नहीं मिल पायी है जिसकी रूस को उम्मीद थी. कई इलाकों से रूस की सेना वापस जा चुकी है और अब रूस पूर्वी यूक्रेन पर फोकस कर रहा है. क्या है रूस की पूर्वी यूक्रेन को लेकर साजिश? देखे ये वीडियो.
Even after 67 days of the Russia-Ukraine war, the attacks on Ukrainian cities are being continued in full force. Meanwhile, Zelensky's army is also fighting back with all its power. Russia hasn't been able to get the desired results in Ukraine. Russian President Putin is now planning further attacks in Ukraine and majorly focusing on Eastern Ukraine. Watch this video.