यूक्रेन-रूस में जंग की शुरुआत हो चुकी है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत वहां अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं. कहा जा रहा है कि कीव पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. इसलिए रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन का गैरफौजीकरण है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Moments after Russian president Vladimir Putin declared war on Ukraine, large explosions were witnessed in the embattled country’s Kyiv and Kharkiv regions. Watch the video for more information.