जंग जान लेती है, ये हम सब जानते हैं. लेकिन यूक्रेन में जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेहद परेशान करने वाली हैं. रूस-यूक्रेन में पिछले 43 दिनों से जंग जारी है. इन 43 दिनों में यूक्रेन की सड़कों पर तबाही का मंजर है. अब आपको एक ऐसे ही वीडियो दिखाएंगे जिसमें यूक्रेनी सेना की बर्बरता सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेनी फौजी घायल रूसी सैनिकों को सड़क पर घसीटते और करीब से गोली मार रहे हैं. यूक्रेनी सेना की गुरिल्ला वॉर रूसी सेना को पस्त कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A video of Ukrainian forces killing a Russian soldier has gone viral on the internet. The video shows an injured Russian soldier being dragged on the floor like a corpse, and then the Ukrainian soldier executes him.