रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके भी सुनाई दिए हैं. रूस-यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए भारत ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए फ्लाइट भेजी थीं. लेकिन आज सुबह रूस-यूक्रेन में स्थिति बिगड़ते ही यूक्रेन के एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. ऐसे में एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An Air India aircraft flying to Ukraine to bring home Indians is turning back for Delhi after Ukraine said it has closed its airspace amid Russian military operations in its eastern breakaway areas. Watch the video for more information.