रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के अलगावादी असर वाले दो हिस्सों को अलग करके नए देश के तौर पर पहचान पेश कर दी है. पुतिन लगातार अड़े हुए हैं और यूक्रेन पर चोट के बाद यूएन से लेकर अमेरिका तक में हडकंप मच गया है. अमेरिका ने नए हिस्से पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं तो यूएन ने अहम बैठक में रुस के कदम को संप्रभुता पर चोट करार देकर नाराजगी जाहिर की है. इस बीच नेटो से लेकर यूरोपियन यूनियन और रुस के बीच तनातनी चरम पर है. अलग हए हिस्से में जश्न है तो रुसी सेना यहां अपने हिस्से से एंट्री कर चुकी है. यूएन में सभी देशों ने अपना पक्ष रखा है और भारत ने दो टूक कहा कि वो शांति से मसला सुलझाने के पक्ष में है. देखें वीडियो.